
पुलिस ने अभियान चलाकर की गिरफ्तारी
श्रवण कुमार मिश्र
मिश्रित /सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शस्त्र रखने एवं वारंटी और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवध राज सिंह सेंगर के कुशल नृतत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बबलू पुत्र नेकराम निवासी अशरफ नगर , आशाराम पुत्र धनपाल निवासी इमलिया थाना मिश्रित को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है । वहीं उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह , का.दुष्यंत कुमार , का.नेत्र सिंह के द्वारा वारंटी विशुनदयाल पुत्र कामता निवासी गोरखापुरवा बेनीगंज जनपद हरदोई को पकड़ने में सफलता हांसिल की है । वहीं कोतवाली मिश्रित के ग्राम रामपुर ग्रांट निवासी बैजनाथ पुत्र सीताराम को सिधौली रोड रेलवे फाटक के पास से एक तमंचा 12 मय एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । गिरिफ्तार सुध्दा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने आवस्यक कार्यवाही की है।