
सीतापुर नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के कम्यूनिटी हाल में अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 से संबंधित पुनरीक्षण के संबंध में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं नृत्य किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने कहा कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक-09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक है। विशेष अभियान तिथियां 12 नवम्बर 2022, 20 नवम्बर 2022, 26 नवम्बर 2022 तथा 04 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी हैं, जिसमें दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2022 तक किया जायेगा एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 निर्धारित है। 10 बच्चों को फार्म-6 का वितरण किया गया।
बूथ लेविल अधिकारी घर-घर सत्यापन का कार्य दिनांक 09.11.2022 से प्रारम्भ कर दिनांक-08.12.2022 तक पूर्ण करेंगे, पूर्व पुनरीक्षणों की भांति पदाभिहित अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। आयोग द्वारा अब 04 अर्हक तिथियों निधारित की गई है जो कि 01 जनवरी की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर है, इन तिथियों को अर्ह हो रहे है ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, सर्वे के दौरान फार्म-6 प्राप्त किये जायेगें और यथा समय उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने की कार्यवाही नियमविहित प्रकियानुसार की जायेगी। नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र फार्म-6 है। किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए फार्म-6क का प्रयोग किया जायेगा। निर्वाचक नामावली में अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का आवेदन पत्र फार्म-6 ख है। विद्धमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के लिए फार्म-7 है। विद्धमान निर्वाचक नामावली/ईपीआईसी प्रतिस्थापन/दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार/निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्र फार्म-8 है। सभी फार्म अपने निकटतम पोलिंग बूथ तथा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से अथवा वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्वत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थि रहे।