
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / ब्लाक संसाधन केंद्र लहरपुर में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की ,सभी शिक्षक मिलकर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें। प्राचार्य ने वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक का उदाहरण देते हुए कहा की जब अल्प समय में वहां पर शिक्षकों के प्रयास से निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं । तो हम और आप अपने लक्ष्य को क्यों प्राप्त नहीं कर सकते। आवश्यकता है कि हम सब लोग पूरे उत्साह और जज्बे से अपने काम को अंजाम दे । खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षकों का आवाहन किया की वह प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों और तकनीकों का उपयोग कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाकर छात्रों को समय से पूर्व निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कराने का प्रयास करें । प्रशिक्षण में ए आर पी सुरेश कुमार ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं और आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की संदर्भ दाता अनवर अली ने प्राथमिक स्तर पर मौखिक भाषा के विकास पर प्रकाश डाला संदर्भ दाता संदीप कुमार एवं ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने भाषा सीखने के सिद्धांत तथा शिक्षक संदर्शिका ओं के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में आलोक कुमार वर्मा, कंप्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ,एकाउंटेंट पंकज वर्मा तथा सिंकल वर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नियामूपुर की प्रधानाध्यापिका अमिताभ वर्मा को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने कलम भेंट करके उनके द्वारा विद्यालय में किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा की गई ।