
बेनीगंज के भगवंतपुर निवासी पीड़िता ने कोतवाली में की लिखित शिकायत लगाई न्याय की गुहार
बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली के भगवंतपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वेश कुमार रैदास ने बीते शनिवार को कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे गांव निवासी छोटेलाल पुत्र मंगा रैदास, सरला पत्नी छोटेलाल रैदास, वीरेंद्र पुत्र मुन्ना रैदास ने मिलकर पुराने विवाद व मुकदमे के चलते उक्त मुकदमे में सुलह लगाने का दबाव बनाकर आए दिन मुझसे व मेरे परिजनों से खुन्नस मानकर किसी ना किसी बात को लेकर गाली-गलौज लड़ाई-झगड़ा करते रहते है। बीते दिनांक 28 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे उपरोक्त लोग बच्चों के छिट पुट झगड़े को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मुझे वह मेरे परिजनों को गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू होते हुए देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीती रात करीब 1 बजे मेरे दरवाजे पर रखे छप्पर में अचानक आग लग जाने से मेरा छप्पर जल गया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त लोगों ने ही मेरे छप्पर में आग लगाई है। नम आंखों से शकुंतला ने कहा शासन-प्रशासन से मेरी गुहार है कि उपरोक्त लोगों पर विधिक कार्रवाई करके मुझे न्याय दिलाया जाए। उन्हीं लोगों ने पहले मेरे पति को मार डाला था अब चाहते हैं कि मैं भी घर छोड़ कर कहीं चली जाऊं। मुझे न्याय दिलाया जाए।