
जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री और मिठाइयां बांट साथ मनाई दीपावली
दीपावली पर्व पर सुधीर तिवारी अपनादल एस जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच ने जरूरतमंदों को मिठाई भेंटकर दिवाली की बधाई दी…
लालगंज, प्रतापगढ़। दीपावली पर्व पर सुधीर तिवारी अपनादल एस जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच की अगुवाई में उनके साथियों द्वारा रामपुरखास के गरीब परिवारों के बीच जाकर जरूरतमंदों को मिठाई खिलाकर और भेंटकर दिवाली की बधाई दी। सुधीर तिवारी के अगुवाई में उनके युवा पदाधिकारियों ने सोमवार को सैकड़ों परिवारों को मिठाई भेंट किया। इस अवसर पर रंजीत तिवारी, मंजीत तिवारी, अंकेश पाण्डेय, अभिषेक कोरी, विपिन कोरी, रज्जन रजक, अभय सरोज, आलोक तिवारी, लवलेश सरोज, कपिल सरोज, मो. नकीम आदि मौजूद रहे।