
किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर
सीतापुर /ग्राम टीकौना पोस्ट भदभर लहरपुर के निवासी किसान धीरेंद्र कुमार वर्मा का बेटा प्रिंस वर्मा उत्तर प्रदेश पी सी एस 2021 के अंतिम परिणाम में अपना स्थान 32 लाकर अपने क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन किया।प्रिंस वर्मा की एक बहन प्रिंयका वर्मा है जो भाई की सफलता पर बहुत खुश है।प्रिंस वर्मा का कहना है कि मेरे दादा जी जो लेखपाल थे उनसे बहुत कुछ सीखा और उन्ही की प्रेरणा से मैं सिविल सेवा के लिए कठिन प्रयास किया ।दादा जी अब नही है लेकिन उनको मैं हमेशा याद करता हूँ।प्रिंस वर्मा ने बताया कि पी सी एस का पहला मेंस था जिसको पास कर सफलता मिली।
इसके पूर्व प्रिंस वर्मा ने आईएएस के तीन मेंस लिख चुके है एवम capf के दो साक्षात्कार भी दे चुके है पर सफलता अब जाकर मिली।
प्रिंस वर्मा कहते है कि मैं वर्तमान योगी सरकार को धन्यवाद देता हूं जिनकी सरकार में परीक्षाएं सुचिता एवम निष्पक्षता के साथ संपन्न हो रही है।उन्होंने प्रतियोगी क्षात्रों को संदेश भी दिया कि यह परीक्षाएं समय जरूर लेती है, धैर्य के साथ तैयारी करनी होती है तभी सफलता मिल पाती है, जो लोग इस परीक्षा में असफल हुए हैं उनसे मैं यही कहूंगा कि आप हार न माने मेहनत करते रहे धैर्य रखें सफलता जरूर मिलेगी।प्रिंस वर्मा अपनी इस सफलता पर2018 बैच के sdm सचिन राजपूत व दीपिका महर एवम2018 बैच की जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल को भी धन्यवाद दिया।