ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी कार्य शाला कार्यक्रम संपन्न

*ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी कार्य शाला कार्यक्रम संपन्न*

 

सुजानगंज/जौनपुर

 

सुजानगंज ब्लाक सभागार में आयोजित ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने संबोधन बताया कि हमारी सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने शिक्षा स्वास्थ्य और विकास पर बराबर कार्य कर रहे हैं,यह सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए निपुण भारत लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, इस कार्य को धरातल पर लाने के लिए शिक्षकों के कार्या को सराहना की, उन्होंने बताया कि आज हमारा देश शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ रहा है, निपुण भारत के तहत बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, बच्चों को निशुल्क ड्रेस कापी,किताब जूता मोजा के लिए अभिभावक के खाते में सीधा धन भेजा जा रहा है, जिससे एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास जारी है कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह,एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया, उन्होंने खंड विकास अधिकारी राकेश तिवारी और एडीओ पंचायत इंद्र मणि दुबे को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शेर बहादुर मोर्य ने मुख्य अतिथि जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों ने अपनी काव्य रचना से बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया, स्कूल के छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, प्रमुख वक्ताओं ने निपुण भारत लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा कर लोगों को जानकारी दी, कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी राकेश तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, एडीओ पंचायत इंद्रमणि दुबे, केशव प्रसाद, दिनेश मिश्र (मुन्ना मिश्र), राजीव मणि त्रिपाठी, डॉ० विनोद कुमार पाल, पुष्कर प्रधान अपनी रचना सुनाकर लोगो को ओत प्रोत कर दिया|, प्रमुख वक्ताओं में प्रभाकर शुक्ला, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, विवेक प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, अभिनव मिश्रा, चंद्रभान चतुर्वेदी, ने निपुण भारत लक्ष्य की गीत सुनाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र सोनी प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह फौजी, विपिन तिवारी, राजेश जयसवाल, रवि तिवारी, संतोष दुबे, आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: