
श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी ने गरीब असहाय लोगों को बांटी राशन सामग्री
कमेटी की ओर से हर माह दो सौ परिवारों को दिया जाता है राशन
आगरा। श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज द्वारा दीपोत्सव से पूर्व गरीब असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। गौरतलब है कि गौशाला में पिछले कई वर्षों से लगभग चार सौ गौवंश की सेवा की जा रही है। गौशाला के माध्यम से गौसेवा के साथ ही दो सौ जरूरतमंद परिवारों को प्रतिमाह राशन भी वितरित होता है। गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से दिवाली के पावन पर्व पर सनशाइन ट्रस्ट मुम्बई के सहयोग से समाज के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भैट की गई। त्योहार के अवसर पर गौशाला परिवार द्वारा राशन सामग्री प्राप्त कर गरीब असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान तैर गई। राशन सामग्री में मिठाई, नमकीन, बिस्कुट, पोहा, फूलझड़ी,मोमबत्ती,साबुन, भोजन व अन्य घरेलु वस्तुओं का वितरण गोशाला कमेटी द्वारा दानदाताओं के सहयोग से किया गया। संस्था पिछले कई वर्षों से हर त्योहार के अवसर पर इस तरह का आयोजन करती है। कार्यक्रम में पूरन चन्द,महेश मंगरानी,मनीष हरजानी,भगवान अवतानि,सुनील करमचंदानी, गुरुनामल, महेश भवानी, सौरभ असनानी,मनोज कुमार, मुरलीधर आदि का सहयोग रहा।