
बसई जगनेर में थाना निरीक्षक संग स्टाफ स्वेच्छा श्रम दान कर साफ सफाई का दिया संदेश
आगरा। थाना बसई जगनेर में निरीक्षक संग थाने का स्टाफ स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार को साफ सफाई करता हैं, जो लोगों को स्वयं साफ करने का संदेश दे रहे है।
वैसे तो थाना परिसर की प्रति दिन साफ सफाई होती है, लेकिन थाना बसई जगनेर में रात्रि ड्यूटी से वंचित स्टाफ प्रत्येक रविवार को सुबह सुबह थाना परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण में जुट जाता है। एसआई पंकज यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस की चौबीस घंटे की ड्यूटी रहती है। जिससे सप्ताह में एक दिन सुबह के समय कुछ समय निकालकर श्रम दान करने से लोगों में स्वयं साफ सफाई करने और रखने के संदेश के साथ साथ मन को सुकून मिलता है।
निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि वह जिस थाने पर रहते है, उस थाने पर रविवार के दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद परिसर की स्वयं साफ सफाई करने में जुट जाते है। जिसे लेकर बाकी का स्टाफ भी स्वेच्छा से साफ सफाई कर श्रमदान करता है।