भारी वर्षा होने से ब्लॉक पहला के दो ग्राम पंचायतों में कच्ची दीवारें गिरने की वजह से भारी हुआ नुकसान

*भारी वर्षा होने से ब्लॉक पहला के दो ग्राम पंचायतों में कच्ची दीवारें गिरने की वजह से भारी हुआ नुकसान*

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

पहला सीतापुर तहसील महमूदाबाद के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर तराई व ग्राम पंचायत शमशाबाद में दीवारें गिरने की वजह से गृह स्वामी का काफी नुकसान हुआ आप को बतादे कि ग्राम पंचायत महुआडाडा के निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामलाल, राजेंद्र प्रसाद पत्र राम सागर, राम खेलावन पुत्र दूबर, की कच्ची दीवार गिरने से बर्तन, साइकिल, ठेलिया आदि का नुक़सान हुआ है तथा ग्राम पंचायत शमशाबाद के चरपुरवा गांव के निवासी राजेश पुत्र रामपाल, नसीम पुत्र सफी अहमद, माया देवी पत्नी बच्चू लाल जिनके कच्चे मकान बने हुए थे जो लगातार बराबर बारिश होने के कारण कच्चे मकानों की दीवारें गिर जाने की वजह से भारी से भारी नुकसान हुआ है जिनकी सूचना उच्च अधिकारी व लेखपाल तथा ग्राम प्रधान को दे दी गई है। जानकारी पाते ही लेखपाल व ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर लोगों को आर्थिक सहायता व सरकारी आवास मुहैया कराने की बात कही। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अभी तक सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हम सब गरीब व्यक्तियों को नहीं मोहिया कराया गया है। उन व्यक्तियों को सरकारी आवास मुहैया कराया जा रहा है। जो पात्र नहीं है उन व्यक्तियों को सरकारी आवास मुहैया कराए जाते हैं जो गरीब व्यक्ति पात्र हैं उनको आवास मुहैया नहीं कराए जाते हैं यह बात मीडिया कर्मियों से गरीब व्यक्तियों के द्वारा बताई गई । अब यह देखना है कि शासन प्रशासन के द्वारा इन गरीब व्यक्तियों को आवास व सहयोग मुहैया कराया जाता है। या फिर इसी प्रकार गरीब पन्नी व त्रिपाल या फिर घास फूस के छप्पर डालकर गुजर बसर करने को मजबूर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: