
गोल्डन कार्ड के लक्ष्य को लेकर ब्लाक सभागार में हुई बैठक
सीतापुर / ब्लाक सभागार पहला में गोल्डन कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुरुवार को एक बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया । आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए पंचायत सहायकों एवं स्वास्थ्य विभाग पहला की आयुष्मान टीम द्वारा एडीओ पंचायत दयाराम भारतीया की अध्यक्षता में एक साथ बैठक कर अधिक से अधिक पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में जिले से आए डा. अविज्ञान, आशीष कुमार व नरेंद्र कुमार के अलावा सीएचसी पहला अधीक्षक डा. राजीव वर्मा, बीपीएम अनुपम वर्मा, आयुष्मान मित्र आशुतोष मौर्य तथा मयंक कुमार ने पंचायत सहायकों को मंत्रा डिवाइस को इंस्टाल करने और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षिण दिया । स्वास्थ्य अधीक्षक डा. राजीव वर्मा ने बताया कि बैठक के बाद पंचायत सहायकों के साथ गूगल मीटिंग करके भी प्रशिक्षिण दिया जाएगा ।