
चाहर वाटी का लाल जितेन्द्र चाहर बना सीआईएसएफ में सहायक कमान्डेंट का ग्रामीणों ने किया भव्य सम्मान
आगरा। तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेरीचाहर के गांव नगला नगा निवासी जितेन्द्र चाहर पुत्र जगदीश चाहर का हैदराबाद स्थित केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा अकादमी में पन्द्रह वे बैज सहायक कमान्डेंट का चौवीस सितम्बर का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) गृहमंत्रालय के सहायक कमान्डेंट परीक्षा सन् 2021 में जीतेन्द्र चाहर ने चयन होने के बाद हैदराबाद स्थित अकादमी में बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद संविधान की शपथ लेकर स्वयं को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। जितेन्द्र चाहर ने अपनी सफलता क्षेत्र परिवारिजनों एवं गुरुजनों को दिया। जितेन्द्र चाहर के पिता जगदीश चाहर भारती सेना में सेवा दे चुके हैं। भारतीय रेलवे से भी सेवानिवृत्त हैं। बेटे जितेन्द्र चाहर के गांव आने पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा भव्य सम्मान समारोह किया। बेटा जब उन्तीस सितम्बर को गांव आया तो आगरा जगनेर मार्ग स्थित गहर्रा की प्याऊ से गांव तक परिजन और ग्रामीण फूल मालाओं एवं साफा बांधकर स्वागत करते हुए घर ले गये। इससे पूर्व घर जब गया तब गांव में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर चरण छूकर पहुंचा घर। यह चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह उर्फ मुन्नालाल, पूर्व प्रधान शिवसिंह, कैप्टन नबाब सिंह चाहर,सूबेदार फूल सिंह, रनवीर सिंह चाहर,रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर,डा०नेत्रपाल सिंह चाहर,गंगाराम पैलवार,चौधरी मांगेलाल, दरोगा सोबरन सिंह, सूबेदार जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।