कागारौल क्षेत्र में 9 दिन की पूजा कर माता रानी की प्रतिमा को भक्तों ने किया विसर्जन

कागारौल क्षेत्र में 9 दिन की पूजा कर माता रानी की प्रतिमा को भक्तों ने किया विसर्जन

 

आगरा। कागारौल क्षेत्र में शारदीय नवरात्रों में सेकड़ों की संख्या में माता रानी के दरबार सजाए गए। भक्तों ने माता रानी के दरबार में 9 दिन विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस बीच बीच में देवी जागरण, कीर्तन मंडली,छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया। नवमी के दिन हवन कर कन्याओं को भोजन कराया। दशहरा पर माता रानी की प्रतिमा बैंड बाजों व डीजे की ध्वनि पर कस्बे एवं गांवों में होते हुए विसर्जन के लिए ले जाया गया। जगह जगह गुलाल व फछल बरसाए गए। वही आगरा जगनेर मार्ग स्थित अकोला खारी नदी में उनकी आरती कर विसर्जन किया गया। वही गढ़मुक्खा स्थित चौक मुहल्ले में नौ दिन तक सजे रहे माता के दरबार में रोज भक्त जमकर झूमते अधिकतर छोटे छोटे बच्चे भी झूमते नाजते नजर आये। गाड़ी में बिठाकर भईया को भक्त डीजे की ध्वनि से गाजेबाजे के साथ लेजाकर पूजा कर खारी नदी अकोला में किया विसर्जन। इस अवसर पर आकाश,रुपी शर्मा,राजू,इन्द्रजीत सिंह, पूरन सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: