सीतापुर राजा कॉलेज के मैदान में कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

सीतापुर राजा कॉलेज के मैदान में कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें माननीय सांसद सीतापुर राजेश वर्मा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर अभी भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें से कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम यहाँ आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी दिव्यांगों एवं गरीबों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग आगे बढ़ेगा तभी हमारा प्रयास सफल होगा। इसके लिए विशाल कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दिव्यांगों के लिए उनके आवश्यक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत होगी, उनको मोटराईज साइकिल का भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी से भी कम नही है उन्हें अपने उत्साह को बढ़ाते हुये आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों को कान की मशीन, बैशाखी, स्मार्ट कैन डिवाइज तथा ट्राईसाइकिल का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद मिश्रिख अशोक रावत, मा0 राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें