*आकाशीय वज्रपात से लकड़ी लेने गए युवक की मौत एक घायल*
संवाददाता दिलीप
महमूदाबाद
सीतापुर/विकासखंड रेउसा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे ताहपुर गांव के निवासी मुंशी अपने साथी नागेश्वर उर्फ कंधई के साथ गांव के उत्तर आम की बाग में घरेलू उपयोग हेतु लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था। बाग से लकड़ी काटकर दोनों साथी वापस आ रहे थे की तभी रास्ते में गांव के करीब पहुंचने पर बारिश होने लगी। बारिश के दौरान अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मुंशी (35) पुत्र शिव बालक कि मोके मौत हो गई वहीं कुल्हाड़ी लिए नागेश्वर उर्फ कंधई(28)पुत्र इतवारी निवासी ताहपुर थाना रेउसा गंभीर घायल हो गया। थोड़ी देर बाद होश में आने पर नागेश्वर गांव पहुंचा परिजनों को आपबीती बताई। मौके पर पहुंचे परिजन मृतक मुंशी के शव को घर ले लाए वही घायल नागेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया,जहां पर चिकित्सक तेज प्रताप सिंह द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है प्रताप सिंह ने बताया घायल व्यक्ति की हालत ठीक है।