
चिलर प्लांट सरसों चोरी का आरोपी दबोचा. माल बरामद
संवाददाता
आगरा/ताजनगरी आगरा के थाना क्षेत्र खेरागढ़ से दो दिन पूर्व चिलर प्लांट से सरसों चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए चोर से सरसों और नगदी बरामद कर न्यायालय भेज दिया है।
मामला थाना क्षेत्र खेरागढ़ के डुंगरवाला मार्ग पर स्थित चिलर प्लांट का है। दो दिन पूर्व नरेश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह निवासी देवी मंदिर वाली गली कस्बा खेरागढ़ के चिलर प्लांट से सरसों से भरे नौ कट्टे चोरी हो गए। जानकारी पर पीढ़ित ने थाना पुलिस को चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और चोर का पता लगाने में जुट गई। जांच पड़ताल में चोर का नाम सामने आने पर पुलिस जाल बिछा कर उसे पकड़ने में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीस वर्षीय राजू पुत्र पचान निवासी नगला उदेया को सरसों बेचने जाते समय रास्ते से पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर से छः कट्टे सरसों से भरे और चार सौ पचास रुपए की नगदी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया है कि चोर तीन कट्टे सरसों के पहले बेच चुका था। साढ़े चार सौ रुपए की बरामद नगदी उसी बिक्री से आए रुपयों में से है। जिसमें चोर ने खर्च कर दिए और बाकी के उससे बरामद हुए है। पकड़े गए चोर को पुलिस माननीय न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई में जुट गई है।