प्रधान मंत्री आवास के खर्च किए रूपये, प्रधान पति पर लगा दिया झूठा आरोप  

प्रधान मंत्री आवास के खर्च किए रूपये, प्रधान पति पर लगा दिया झूठा आरोप

 

मामले की जांच की जा रही है_खंड विकास अधिकारी

 

कोथावां/हरदोई_आवास के रूपये जरुरत पर खर्च कर लिये आवास पूरा बनाया नही जब कार्यवाही का नम्बर आया तो लाभार्थी ने

प्रधान पति पर ठीकरा फोडते हुये कहा कि प्रधान ने पैसे ले लिये इसलिए आवास अधूरा रह गया। मामला अखबारों की सुर्खियों मे आ गया।अखबार नवीस ने भी सत्यता की जांच करना मुनासिब नही समझा। और खबर प्रकाशित कर सनसनी पैदा कर दी। यह मामला विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत पिपरी का है जहाँ महिला ग्राम प्रधान रमा देवी है। उनके पति महेंद्र वर्मा पर गांव की ही आवास लाभार्थी गीता देवी ने आवास के बदले 20 हजार रुपए लेने का आरोप एक पत्रकार के सामने लगाये है। जबकि आवास के नियमानुसार सभी पैसे लाभार्थी के खाते मे ही आते है। ऐसे मे प्रधान पति कैसे निकाल सकता है। मामले की हकीकत जब प्रधान पति महेन्द्र वर्मा से जानी गयी तो उन्होंने बताया कि अखबार मे जो खबर छपी है विद्वेष पूर्ण है। मेरे ऊपर गलत व झूठा आरोप लगाया गया है। इसमे विपक्षियों ने अखबार वाले से मिलकर मुझे बदनाम करने की साजिश रची है। उनके अनुसार अखबार वाले ने क्षणिक लाभ के चलते ये ख़बर बगैर मुझसे एवं खंड विकास अधिकारी वा पंचायत अधिकारी से जानकारी लिए एक पक्षीय खबर छापी है। जबकि लाभार्थी गीता देवी को उसके निजी कार्यक्रम में मदद भी की है। मामले की जांच करने पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप कुमार गौतम ने बताया कि आवास योजना में पैसे के लेन-देन का आरोप लाभार्थी द्वारा प्रधान पति पर लगाया जा रहा है जिसके कोई सुबूत लाभार्थी के पास नहीं है। लाभार्थी ने आवास किस्त के पैसों से मानक से अधिक निर्माण कार्य कराया है जिसके कारण लाभार्थी के पास पैसे की कमी के चलते छत का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है जिसके संबंध में उसे जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की हिदायत दी गई है। खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार यादव के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें