
*पंचायत भवन निर्माण हो रही धांधली ग्राम बरपुर विकास खंड सुजानगंज*
सुजानगंज/जौनपुर ब्यूरो अरुण कुमार दूबे
आपको बताते चलें की ग्राम सभा बरपुर के विकास खंड सुजानगंज के अन्तर्गत पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाले बाजी की बात सामने आई है।
बड़े पैमाने पर ग्राम सभा का पैसा निकाला गया और काम के नाम पर नम्बर तीन का ईंट प्रयोग किया जा रहा है और रेत,सीमेंट में भी भारी गड़बड़ी है। जिसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज एवं जिला अधिकारी जौनपुर को भी दें दी गई।
मौके पर पहुंच कर जितेन्द्र मणि त्रिपाठी पुत्र सुभाष चन्द्र त्रिपाठी,बरपुर ने विडियो बना कर खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज को भेज दिया। सूचना मिलते ही गांव के प्रधान ने पंचायत भवन से ईट हटा रहे।थे तभी मौके पर पहुंचकर जितेंद्र तिवारी ने पुनः वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो बहुत तेजी के साथ फैल रहा है देखना यह है की शासन स्तर पर क्या कार्रवाई होती है।