त्रिकोणीय फाइनल मैच का हुआ आयोजन 

त्रिकोणीय फाइनल मैच का हुआ आयोजन

 

 

 

सीतापुर / वालीबाल लवर्स कमेटी गोपालनगर बिसवां के द्वारा आयोजित मासिक सद्भावना त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच मे वालीबाल वारियर्स गोपालनगर बिसवा की टीम ने पिक्षलीबार की विजेता टीम बाजीगर ( जगलर) के कप्तान नाहर सिंह के सपनो को चूर चूर कर दिया है । फाइनल मे खेले गए तीनो मैच मे एकतरफ़ा जीत हासिल की है । धीरज यादव की अगुवाई वाली वारियर्स टीम के साथी खिलाड़ी भरत शुक्ला के बनाए चक्रव्यूह मे फंस कर रह गयी है । विपक्षी टीम को संभलने का मौका तक नही दिया है । तीनो मैचो का रिपोर्ट कार्ड 1- मैच 16/25 व2 मैच19/25तथा तीसरे मैच में 14/25 के बडे अन्तर से हराकर जीत के इरादे को नस्त नाबूत कर दिया है

श्रृखंला के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी आदर्श ( लोहा) रहे उनकी दहकती सर्विस के आगे कोई भी खिलाडी नही टिक सका इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे देवराज यादव , बृजलाल , श्रीराम बाबू ,सर्वेश गुप्ता ने सभी खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर कमेटी के सदस्य बृजेन्द्र ( राजू),विपिन यादव,नीरज,मुन्ना आदि सहित तमाम दर्शक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें