
खेरागढ़ के रिठौरी गांव के शुभम लवानियां ने चेस बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की खेरागढ़ तहसील के शुभम लवानियां पुत्र मनोज लवानियां खेरागढ़ जिला आगरा के मूल निवासी हैं। शुभम ने 12 साल की उम्र में वह कारनामा कर दिखाया जिसे देखकर लोग भौचक्के रह गए। शुभम ने गुजरात के अहमदाबाद में चैस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसमें सभी क्षेत्रवासियों व देशवासियों ने शुभम लवानियां को गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में बधाई संदेश दिए शुभम नाइंथ क्लास का छात्र है। शुभम दो भाई हैं बड़े भाई का नाम सचिन उम्र 16 वर्ष है शुभम बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इस गरीबी में उनके माता-पिता ने उनके लिए कुछ करने की ठानी जिसके एवज में शुभम ने एकलव्य स्टेडियम आगरा मैं एडमिशन ले कर चेस बॉक्सिंग की तैयारी शुरू कर दी। शुभम ने बताया कि मैं बचपन से ही बॉक्सिंग का प्रेमी हूं और मुझे बड़ा होकर एक बहुत बड़ा बॉक्सर बनना है यह मेरा सपना है। शुभम ने इस सपने को साकार कर दिखाया है और बताया कि वह आने वाले चैंपियनशिप में भाग लेगा जिससे अपने देश भारत का नाम रोशन करेगा। शुभम के कोच धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शुभम ने गुजरात के अहमदाबाद में गोल्ड मेडल जीता लव वंश पुनीत धैर्य एंजेल जय प्रशांत अतुल शिवम आदि ने गोल्ड पदक जीता अंकित ने ब्रांज मेडल जीता मानसी अमित आंचल मोहिनी पीयूष आदि ने सिल्वर मेडल जीता यह प्रतियोगिता 9 तारीख से 11 तारीख 2022 तक चली।