
दिल्ली हाइवे पर पति-पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति ने पीछा कर पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा,
आगरा/ दिल्ली हाइवे पर पति-पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति ने पीछा कर पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, सड़क पर पत्नी का पीछा करते हुए बनाया वीडियो, पत्नी के प्रेमी से हुई हाथापाई, पुलिस ने प्रेमी का किया 151 में चालान, पकड़ा गया युवक केशव कुंज निवासी चावल व्यापारी है। थाना सिकन्दरा क्षेत्र का मामला।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी की शादी को 12 साल हो चुके हैं। उनके बच्चे भी हैं। पत्नी का कुछ समय से लोहामंडी थाना क्षेत्र के केशव कुंज निवासी एक चावल व्यापारी से प्रेम संबंध हो गए हैं। पति और ससुराली जनों की सख्ती के बाद भी दोनों आये दिन बहाने से एक दूसरे से मिल रहे थे।
रविवार को पत्नी बहाने से घर से निकली और प्रेमी के साथ सिकंदरा की तरफ जा रही थी। पति ने बेटी के साथ उसका पीछा शुरू किया। हाइवे पर पहले पति पत्नी को अपशब्द कहता रहा। उसे बच्चे तक हो जाने का हवाला देता रहा। इसके बाद उसने ओवरटेक कर प्रेमी की बाइक रुकवाई। महिला ने प्रेमी को वहां से जाने को कहा पर तब तक पति और प्रेमी में मारपीट शुरू हो गयी। मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गयी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी। पुलिस ने प्रेमी को शान्ती भंग में चालान काट न्यायालय के सम्मुख पेश किया है। पति द्वारा पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।