
ब्लॉक खेरागढ़ के शिक्षकों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पाया प्रथम स्थान
आगरा/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में टी एल एम निर्माण हेतु ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भ दाताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला छः से आठ सितंबर तक आयोजित की गई। इस कार्य शाला में विकास खण्ड खेरागढ़ से संजीव धाकरे,कल्पना छौंकर,शानू चौधरी, मलय कुमार दास,मनोज शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आगरा के द्वारा समापन किया गया। विकास खण्ड खेरागढ़ के शिक्षकों के प्रशिक्षक की सराहना की गई। डाइट प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं के द्वारा विकास खण्ड एवं विद्यालय स्तर पर इसी उत्साह के कार्य करने की आशा में खेरागढ़ के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।