
छात्र एवं छात्राओं का हौसला बढ़ाना ही हमारी पहली प्राथमिकता हैं–गुड्डू चाहर
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया फीता काटकर किया शुभारंभ
आगरा विधान सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पंचायत नयाबास के गांव मलावदा प्राथमिक विद्यालय में मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई। छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया दौड़,लंबी कूद,कबड्डी व गोला फेंक में छात्राओं भीषण गर्मी में भी अपने हौसले को बुलंद कर बाजी मारी। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर माल्यापर्ण मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रमुख पति गुड्डू चाहर विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक सयुक्त रूप से की। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे सभी विजई छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मनित किया। प्रमुख पति गुडडू चाहर ने 5100 रू भेंट किए इस मौके पर रामवीर फौजदार,ज्योति पाठक खंड शिक्षा अधिकारी,तिलकपाल चाहर,हरिभान इंदौलिया,कुशाल सिंह,रामवीर सोगरवाल,कृष्ण वीर सिंह,हरदेव सिंह,मोहन सिंह चाहर,समुद्र सिंह डागुर,महावीर प्रधान,ध्रुव प्रधान,अनिल प्रधान दूरा,बनवारी प्रधान,सुखवीर प्रधान,महावीर वर्मा, रामकुमार चाहर जी,हरिचंद प्रधान,ओमप्रकाश शुक्ला, रामसरन सोगरवाल,पिंटू चौधरी वीरेंद्र सिंह नगर,एवं विभिन्न जगहों के ग्राम प्रधान अध्यापक गण मौजूद रहे।