
बच्चों से भरी स्कूली वैन बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा होने से बचा
आगरा स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही एक स्कूली वैन माल रोड के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंबा वहीं टूट कर धराशाई हो गया। वैन के अंदर मौजूद कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जिससे बच्चों ने रोना शुरू कर दिया।
घटना थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत माल रोड से कमिश्नर आवास को जाने वाले रास्ते की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन छुट्टी होने के बाद सेंट क्लेयर्स स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी। वैन में लगभग बीस बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन बिजली के खंभे से जा टकराई और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।