
टेंपो ट्रैक्टर चालक में हुई छोटी सी बात को लेकर हुई कहासुनी से एक युवक की जान
मिश्रित सीतापुर / सुनील पुत्र स्व. श्रीप्रकाश नि. ग्राम हरदा कालोनी थाना इटौजा जनपद लखनऊ अपने परिवार तथा गांव के अन्य सदस्यो के साथ ट्रैक्टर ट्राली से नैमिष दर्शन कर घर वापस जा रहे थे, तभी जरिगवां में टैम्पो नं. UP34 T 9753 के चालक नाम पता अज्ञात से उन लोगो की कुछ कहासुनी हो गई थी । जिस पर टैम्पो चालक ने गाली गलौज की गई,और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस जाने लगा, तभी टैम्पो चालक ने वादी के भाई करन को ट्रैक्टर पर चढते समय खींच लिया । जिससे भाई करन का सिर ट्रैक्टर के पहियो के नीचे आ गया और कुचल कर मृत्यु हो गयी जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा और मोर्चा संभाला डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गयी परिजनों ने डेडबॉडी को मिश्रित तहसील चौराहे पर डेडबॉडी को रखकर परिजनों हंगामा कर दिया रोड जाम कर दिया जिससे कॉफी देर तक गाड़ियों का आवागमन ठप्प रहा फिर इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर रोड पर बैठे रहे इसके बाद सीओ मिश्रित सुशील कुमार एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे एस डी एम गौरव रंजन श्री वास्तव सीओ शुशील कुमार बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की आरोपियों की तलाश की जा रही है परिजनों को बहुत समझा बुझाकर हर सम्भव प्रयास कर सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा लेकिन परिजनों ने आरोपियों के बिरुध्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग की और रोड जाम शाम 8 बजे के बाद जाम खुल पाया जिसके बाद परिजन डेड बॉडी लेकर अपने घर वापस गए साथ में पुलिस की टीम सिधौली तक उनके साथ गई