विश्व विख्यात दधीच कुंड पर अमावस्या की सायंकाल भव्य आरती हुई संपन्न,

विश्व विख्यात दधीच कुंड पर अमावस्या की सायंकाल भव्य आरती हुई संपन्न,

उप जिलाधिकारी मिश्रिख का तीर्थ पुरोहितों ने किया सम्मान

 

 

उपजिलाधिकारी ने कहा तीर्थ पर विद्युत आपूर्ति के लिए लगेगा अलग से ट्रांसफार्मर

मिश्रिख सीतापुर

विश्व विख्यात महर्षि दाधीच की तपोस्थली पर कल अमावस्या की सांयकालदधीच कुंड पर भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी मिश्रिख को सम्मानित किया गया आपको बता दें विश्व विख्यात महर्षि दाधीचकी तपोस्थली दधीच कुंड जो कई वर्षों सेविकास के मामले में उपेक्षा का शिकार चल रही है जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह के निरीक्षण के बाद उप जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के आने पर उनके प्रयासों के द्वारा जो मछलियों का लगातार मरने का सिलसिला जारी था उस पर रोक लगना संभव हो सका है उन्होंने प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑक्सीजन देने वाली एक मशीनें तीर्थ में डलवाई गई जिससे मछलियों को ऑक्सीजन प्राप्त होने लगीहै मशीन द्वारा जल में हल चल होती है जिससे जल पर पड़ने वाली गंदगी की परत हट जाती है और गंदगी सिमट कर किनारे लग जाती है उन्होंने तीर्थ की जल निकासी के उपाय वा तीर्थ मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं जिनके प्रयास के द्वारा इस मिश्रिख तीर्थ के जीर्णोद्धार की संभावनाएं बढ़ गई हैं उसी के अंतर्गत कल तीर्थ पुरोहितों के द्वारा अमावस्या को तीर्थ राज की आरती का आयोजन किया और उनका सम्मान किया गया, तीर्थ पुरोहितों ने उनका सम्मान करते हुए कहा तीर्थ में मरने वाली मछलियों की रोकथाम के लिए जो प्रयास किए गए जो भी किए जा रहे हैं और सार्थक हो रहे है उप जिला अधिकारी मिश्रिख गौरव रंजन श्रीवास्तवके द्वारा लगातार दधीच कुंड की सफाई व्यवस्था व तीर्थ के लिए सुंदरीकरण के लिए जो प्रयास किया है उससे तीर्थ पुरोहित प्रसन्न है उन्होंने तीर्थ राज से लोगो के सुख समृद्धि की कामना की, प्रसाद वितरण किया गया उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया तीर्थ पर विद्युत आपूर्ति के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा इस मौके पर तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा, कपिल दिक्षित विजयकांत, हरिवंश, आदि नगरवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें