कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर तहसील के यमुना किनारे के 7 गांव बाढ़ से पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। यहां विद्यालय, शौचालय और घर डूबे हुए हैं और लोग जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।ग्रामीणों की शिकायत है कि एसडीएम साहब क्षेत्र का नाव में बैठकर दौरा कर जाते हैं, लेकिन यहां पर ग्रामीणों के लिए व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। वहीं, आज के जलस्तर में कल से लगभग 3 फुट की कमी आई है, लेकिन प्रशासन के इंतजाम खोखले साबित हो रहे हैं। एडीएम वित्त कानपुर नगर राजेश कुमार की मुताबिक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने चौकिया वाह दवाइयों के साथ खाद्य रसद का भी प्रबंध कर दिया है। घाटमपुर विधानसभा की विधायिका सरोज कुरील ने भी अपने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को आ रही दिक्कतें दूर करने की जिला प्रशासन से बात की है।