
तहसील में अंगद के पांव की तरह जमें लिपिकों का आखिर क्यों नही हो रहा स्थानांतरण
श्रवण कुमार मिश्र
मिश्रित सीतापुर / विभिन्न
को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह सक्रिय है । और लिपिक वर्गीय लोगों के पटल को बदल कर दूसरी जगह भेजने की प्रक्रिया मे लगे हुए है । लेकिन तहसील मिश्रित मे इस बात पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। ज्ञातव्य हो कि अंगद पांव की तरह यहां जमकर पूरी नौकरी यहीं गुजार देने का सपना संजोए लिपिकों में श्याम बाबू मिश्रा व हिमांशू सक्सेना का स्थानांतरण जनपद की अन्य तहसीलों के लिए पांच वर्षीय कार्यकाल की बाध्यताओं के तहत कर दिया गया है । जब कि मिश्रित तहसील में उप जिलाधिकारी के स्टेनों पद पर तैनात लिपिक वर्गीय प्रहलाद भारती जो इसी ब्लाक में अपने सर्विस काल से लगे हुए है । इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी के पेशकार पद पर तैनात सुरेश मौर्य भी लंबे समय से इसी तहसील में जमे हुए हैं । जब कि अपर तहसीलदार की सीट वर्षों से खाली पड़ी है । लेकिन उनके पेशकार के पद पर तैनात आरपी सिंह भी अंगद पांव की तरह वर्षों से यहाी पर जमे हुए हैं । आखिर इनका स्थानांतरण क्यों नही हो राह है । आम जनता के समक्ष एक यक्ष प्रश्रन बना हुआ है ।