
एक दर्जन तक कच्ची शराब विक्रेताओं को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब बेचने व बनाने वाले लोगों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के कुशल नेत्रत्व में पुलिस टीम व्दारा ग्राम दौलतपुर निवासी नरेंद्र पुत्र रामसिंह , जय सिंह पुत्र राम सिंह , सतीश पुत्र बालक , आसाराम पुत्र सुकरू , प्रेम पुत्र रामकुमार , ग्राम मोहम्मदीपुर निवासी बांकेलाल पुत्र जगन्नाथ , नीलू पुत्र गयारी , ग्राम आंट निवासी सुरेश पुत्र बनवारी , रामबदन पुत्र कीर्ति , ग्राम घनवासपारा निवासी रामजानकी पत्नी रामचंद्र के यहां दबिश देकर दस अदद प्लास्टिक पिपियों में लग भग 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की है ।