
फरार चल रहे वांछित को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुंडा ऐक्ट व जिलाबदर में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम व्दारा गुंडा ऐक्ट व जिलाबदर में वांछित चल रहे अभियिक्त ग्राम शिवथान निवासी दीनदयाल पुत्र छोटेलाल को ग्राम शिवथान से गिरिफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही की है ।