
बड़ागांव में व्यापारी के साथ हुई मारपीट
बड़ागांव/महोली बड़ागांव बाज़ार थाना महोली सीतापुर के बाज़ार में जबरन मीट लेने को लेकर मीट विक्रेता से मारपीट हुई,जबकि पुलिस चौकी चंद कदमो की दूरी पर है और यह मीट विक्रेता निकट मस्जिद की बगल की जगह पर दुकानदारी करते है लेकिन दबंगों की गुंडागर्दी के कारण परेशान किये जा रहे है,पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि ग्राम बड़ागांव के भुल्लन सिंह पुत्र महिपाल सिंह जबरन मनमाना मीट ले रहे थे, जिसे मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने लगे और दुकान न लगने देने की धमकी दी, और दुकान पर खड़े होकर सारा मीट फेक दिया, घटना के संबंध में वीडियो भी उपलब्ध हैं, पीड़ित दुकानदार कमाल अहमद पुत्र नबी अहमद निवासी बड़ागांव ने उपरोक्त घटना की सूचना शिकायत पुलिस चौकी बड़ागांव को दी,
जिस पर मौजूद भुल्लन व अमित सिंह ने जबरन समझौता करने के लिए दबाव बनाया और कहा कि तुम अपने मीट के रुपये लेकर मामले को रफा दफा कर दो,अन्यथा दुकान नही कर पाओगे और गांव से निकलना मुश्किल हो जाएगा और जैसे अन्य लोग भाग गए है वैसे ही भाग जाओगे,पुलिस का दोषी आरोपी का समर्थन करने के कारण पीड़ित अत्यधिक भयभीत हैं, कोतवाली महोली में अमित व भुल्लन के इशारे पर उल्टा पीड़ित को धमकाकर बंद करने के लिए कहा गया, जिससे पीड़ित अपनी शिकायत वापस कर ले या समझौता कर ले,भुल्लन सिंह इससे पूर्व भी कई गुंडागर्दी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है गांव के कहार व हरिजन लड़की को भी मारापीटा था, भुल्लन के घर वालों के लामबंद होने के कारण ग्राम में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही हैं और लोग भयभीत व आतंकित हैं, यदि पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ न हुआ ,और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़ित परिवार अपना रोजगार बंद कर ग्राम से पलायन करने के लिए विवश हैं,पीड़ित ने अपनी घटना की सूचना आपबीती व्यापार मंडल को भी दी है, जिस पर पुलिस से बात करके आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है, सूचना के अनुसार पुलिस कार्यवाही प्रचलन में है