
राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली
कुलदीप मिश्रा
मिश्रिख/ कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर 75 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए पूरे देश में घर-घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया गया है । जिसके अंतर्गत आज राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज व राजेश्वरी बाल विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम की छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया । इस रैली में केयर टेकर प्रमोद वैश्य , प्रधानाचार्य शोभा चतुर्वेदी, नीतू श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, रति श्रीवास्तव ,अलका श्रीवास्तव, रिचा मिश्रा, गौरी मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सारिका मिश्रा ,मोहित मिश्रा, विकास, जीतेंद्र, अरुण यादव, प्रदीप, विवेक , सहित सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।