सीतापुर में निकाली गई अब तक की भव्य यात्रा

महमूदाबाद, सीतापुर

सीतापुर की अबतक की सबसे भव्य तिरंगा यात्रा सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के हजारों विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई। आज़ादी के अमृत महोत्सव में 13 अगस्त को महमूदाबाद में ऐसी दिव्य भव्य विशाल और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकली कि लोग हैरत में पड़ गए। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन की ओर से आयोजित जिले की सबसे बड़ी और प्रदेश की कुछ चुनिंदा तिरंगा यात्राओं में शामिल होने का गौरव इस ऐतिहासिक यात्रा को मिला। लोगों के हाथों में करीब 700 फीट लंबा तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र था। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों बइकों पर राष्ट्रीय ध्वज लिए चल रहे उत्साही छात्र यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।

महमूदाबाद के लिए यह अभूतपूर्व था कि लोग अचंभित थे। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए सैकड़ों की संख्या में बाइक्स पर सवार लोगों और पैदल यात्रा में शामिल हजारों लोगों में गज़ब का उत्साह था। भारत माता के जयकारों और वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के नारों की गूंज से पूरा महमूदाबाद गुंजायमान रहा। मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, आज़ाद चंद्रशेखर, सरदार भगत सिंह सेना का एक जवान, एक डॉक्टर व नरेंद्र मोदी के रूप विद्यार्थी आगे आगे चल रहे थे। इसके बाद था घोष दल। तिरंगा यात्रा में शामिल करीब पांच हजार लोगों के भारी हुज़ूम से पड़ा था। सड़कों पर एक साथ लहराते हज़ारों तिरंगों का अद्भुत नज़ारा देखते ही बनता था। करीब तीन किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा सीता इंटर कालेज से निकलकर रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, मां संकटा देवी मंदिर से होते हुए बजाजा चौराहा, बस स्टाप, कोतवाली रोड, रामकुंड चौराहा होकर कालेज पहुंचकर समाप्त हुई।

विधायक आशा मौर्या, एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, एसडीएम न्यायिक अभिनव यादव, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू युवा वाहिनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा युवा मोर्चा, संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति, परमहंस बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर समिति, गुरुद्वारा प्रबंध समिति, सभासद संघ, व्यापार मंडल, कावड़ियां संघ, गायत्री परिवार, ड्रग्स एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन, चिकित्सक संघ, प्रधान संघ, विभिन्न राजनीतिक दल सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर सीता गुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, प्रबंधक रमेश चंद्र वर्मा, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर, शिवदास पुरवार, शिवनाथ जायसवाल, कृष्ण कुमार गुप्त, अनूप सूरज, अतुल वर्मा, कृतार्थ मिश्र, अतुल चित्रांश, विशाल गुपत, सीपी तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: