
*पंचायती राज निदेशालय का फरमान नहीं मानते ग्राम पंचायत सचिव।*
*ग्राम पंचायत से भुगतान के आदेश को ब्लाक मुख्यालय के चार सूरमा पंचायत सचिव ने दिखाया ठेंगा।*
सुल्तानपुर। योगी सरकार 0.2 में योजनाओं पारदर्शिता और भुगतान संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए अभी हाल में ही स्पष्ट आदेश पंचायती राज निदेशालय द्वारा जारी किया गया कि अब ग्राम सचिव अपने ग्राम पंचायत से संबंधित सभी भुगतान अपनी ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय से ही करेंगे जिसके लिए बाकायदा panchayat gateway aap विकसित किया गया, लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी हैं कि आदेश तो दूर ब्लाक मुख्यालय छोड़ना ही नहीं चाहते।
जानकारी के लिए आपको बता बता दें कि जिले के कूरेभार ब्लाक के मनमाने पंचायत सचिव न तो अपने डीपीआरओ का आदेश मानना चाहते हैं न मुख्यालय पंचायती राज निदेशालय का। सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिवों का कहना है कि ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी हम लोगों की है जैसे चाहे चलाना हमें ही है।
कौन-कौन से पंचायत सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय से किया भुगतान उनके नाम इस प्रकार*
ग्राम विकास अधिकारी /एडीओ आईएसबी देवीदीन ग्राम पंचायत अधिकारी भोलानाथ तिवारी ग्राम पंचायत सचिव दिलीप पाठक रवि शंकर गुप्ता *किन-किन ग्राम पंचायतों में हुआ है भुगतान नाम इस प्रकार* सोनौरा, सईद खान पुर, दाखिंवारा, कोहड़ा, कटका खान पुर, बरौला, लमकना दूबेपुर, धुंधु, पदुंमरा,
वही डीपीआरओ आर के भारती का स्पष्ट आदेश है कि ग्राम पंचायत से भुगतान न करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्य वाही कराई जाएगी।