
निर्धारित शुल्क जमा होने के बावजूद भी नही सूचना प्रदान कर रहे सहायक जन सूचना अधिकारी
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत चंद्रावल के मजरा बिराहिमपुर निवासी कल्लन पुत्र रामदयाल ने बीते तीन मांह पहले सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ग्राम पंचायत से संबंधित कुछ सूचनाऐं निर्धारित शुल्क अदा करके मांगी थी । जिस पर सहायक जन सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव ने सूचनाऐं प्राप्त कराने हेतु 640 रुपए का शुल्क चालान के माध्यम से लेखा शीर्षक के खाते में जमा करने का निर्देश दिया था । पीड़ित ने दिनांक 4 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चालान के माध्यम से लेखा शीर्षक को 640 रुपए की धनराशि अदा कर दी है । फिर भी लग भग एक मांह से वह वांछित सूचनाऐं प्राप्त करने हेतु सहायक जन सूचना अधिकारी की गणेश परिक्रमा कर रहा है । परंतु सहायक जन सूचना अधिकारी व्दारा उसे सूचनाऐ प्राप्त नही कराई जा रही है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए आवेदन में चाही गई वांछित सूचनाऐं दिलाए जाने की मांग की है ।