
कोविड-19 की नही लगी तीसरी डोज बन गया प्रमांण पत्र
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा फुलवारी निवासी रवीद्र किशोर मिश्रा पुत्र मुंशीलाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संदर्भ संख्या 40015 4220 45 569 पर शिकायत दर्ज कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया है । कि उन्होंने अभी तक कोविड-19 की तीसरी डोज नहीं लगवाई है । फिर भी चिकित्सालय के जिम्मेदारों ने उनके मोबाइल पर 28 जुलाई को वैक्सीन लगवाने का मैसेज भेज दिया है । और प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है । पीड़ित का आरोप है । कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से कस्बे के लग भग एक दर्जन तक लोगों के मोबाइलों पर कोविड-19 की दूसरी व तीसरी डोज लग जाने का फर्जी प्रमांण पत्र भेजा गया हैं । जब कि उन लोगों ने अभी तक कोविड-19 की दूसरी व तीसरी डोज नही लगवाई है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराकर मिश्रित चिकित्सालय में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।