तीर्थ का जल विषैला होने के कारण लगातार मर रही बेजुवान मछलियां जिम्मेदार मौन 

तीर्थ का जल विषैला होने के कारण लगातार मर रही बेजुवान मछलियां जिम्मेदार मौन

 

कुलदीप मिश्रा

 

मिश्रिख/ सीतापुर महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में स्थित पवित्र तीर्थ दधीचि कुंड में जल निकासी न होने के कारण जल बिषैला हो गया है । जिससे लगातार बेजुबान मछलियां तड़प तड़प कर मर रही है । फिर भी नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के अधिकारी व कर्मचारी मौन बने हुए है । स्थानीय लोगों की माने तो आज कई कुन्तल मछलियां मर गई है । सूचना पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने सभी मृत मछलियों को डाले में भरवाकर कहीं भेज दिया है । जब कि बीते समय जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस तीर्थ का स्वयं निरीक्षण किया था । और एक मांह में तीर्थ की जल निकासी सहित सभी ब्यवस्थाऐं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे । परन्तु जिलाधिकारी के निर्देश पर भी नगरपालिका की मनमानी भारी पड़ रही है । और कई मांह बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई ही साबित हो रहा है । तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा सहित सभी का कहना है । कि तीर्थ का जल दूषित हो गया है।जल से दुर्गंध आ रही है । श्रद्धालु तीर्थ के जल से मार्जन तक करना पसंद नही कर रहे है । तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं को तीर्थ पर रुकना मुश्किल हो रहा है । जब कि वर्तमान समय नगर पालिका का कार्य भार नगर पालिका प्रशासक के रूप में स्वयं उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ही देख रहे है । वह भी जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करना उचित नही समझ रहे है । जो बहुत ही बिडम्बना का बिषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: