मिश्रित सीतापुर / आज तहसील मिश्रित के सभागार में जिला अधिकारी विशाल भरव्दाज ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर महर्षि दधीच की पावन तपो भूमि पर फाल्गुन मांस की आने वाली अमावस्या तिथि से मिश्रित में सम्पन्न होने जा रहे धार्मिक 84 कोसीय होली परिक्रमा मेले ब्सवस्थाओं का जायजा लिया । आयोजित बैठक में एडीएम , डीआईजी जनपद हरदोई , तहसील संडीला के उपजिला अधिकारी व सीओ एवं पड़ाव के अंतर्गत आने वाले थानों के एसएचओ नवनियुक्त पहला आश्रम के महन्त बाबा नन्हकू दास उर्फ नारायण दास परिक्रमा मेला समिति के अध्यक्ष व बनगढ आश्रम के महन्त संतोष दास खाकी आदि संत महंत उपस्थित रहे । बैठक में जिलाधिकारी ने मेला से सम्बंधित ब्यवस्थाओं पर चर्चा की और सभी विभागों के अधिकारियों को समय से ब्यवस्थाऐं दुरुस्त कराने के निर्देशि दिए । उन्होने कहा कि सभी ब्यवस्थाऐं चाक चौबंद होनी चाहिए परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की परेसानी का सामना न करना पड़े । बैठक में मिश्रित तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने अवगत कराया कि 5 वर्षो से दधीच कुण्ड तीर्थ की जल निकासी नही कराई गई है । जिससे जल दूषित हो गया है । जब कि इसी तीर्थ में श्रद्धालु स्नान व आचमन करते है । जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ को फटकार लगाते हुए तीर्थ की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया । बैठक में खंडविकास अधिकारी ने बताया कि मिश्रित परिक्रमा क्षेत्र में 137 हैण्डपम्प है । जो सही कराये जा रहे है । जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया । बैठक में बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी ने बताया कि इस वर्ष मेला में लग भग तीन लाख तक परिक्रमार्थी आने का अनुमान लगाया जा रहा है ।