
बाबा कबीरा धाम में प्रसाद चढ़ाकर ग्रामीण मना रहे असाढ़ी का त्यौहार
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / हिन्दू धर्म मे असाढ़ी के पर्व का विशेष महत्व माना जाता । हिन्दूओं के द्वारा मनया जाने वाला यह प्रचीन त्यौहार है । विकासखंड मिश्रित के महसोनिया गांव में स्थित प्राचीन बाबा कबीरा धाम स्थान आज असाढी पूर्णिमा के दिन गांव सहित क्षेत्र के लोग प्रसाद चढ़ाकर धूम धाम से यह त्यौहार मनाते है । इस स्थान की मान्यता है । कि आज के दिन इस स्थान पर प्रसाद चढ़ाने से घर धन धान्य से परिपूर्ण रहता है । यहां के ग्रामीण बताते है । कई पीढ़ियों से हम लोग असाढ़ी का त्यौहार बाबा कबीरा धाम स्थान पर प्रसाद चढ़ाकर मनाते चले आ रहे है ।