भारत की पहली सवाईकल कैंसर वैक्सीन को मिली मंजूरी

दिल्ली: भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर से कई महिलाओं की जान चली जाती है. भारत में महिलाओं में जानलेवा दूसरी सबसे अधिक होने वाली बीमारी है. अब इससे निपटने को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब भारत में ही सर्वाइकल कैंसर की vecsin बनेगी. इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को इस कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की मंजूरी दे दी है. भारत के पहले क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन के निर्माण के शुरू हो जाएगा और जल्द ही ये सस्ती और सुलभ वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पहली बार महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए एक भारतीय एचपीवी वैक्सीन बनायी जाएगी, जो कि सस्ती और सुलभ दोनों है. हम इसे इस साल के अंत में लॉन्च करने के लिए उत्सुक हैं और हम DCGI को धन्यवाद देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: