
खंडविकास अधिकारी को दी गई विदाई
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में तैनात खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह का बीते दिनों गैर जनपद स्थानांतरण हो गया था । आज उनके सम्मान में एक विदाई समांरोह का आयोजन किया गया । सभी लोगों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । और सम्मान पूर्वक विदाई दी । यहां पर नवनियुक्त खंडविकास अधिकारी विकास कुमार सिंह आकर अपना कार्य भार संभालेंगे । इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अमित चतुर्वेदी , धीरेंद्र कुमार , हरीश कुमार , ग्राम प्रधान राजन मिश्रा , प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल सिंह भदौरिया , अमित त्रिपाठी भोला भैया , अरुण मौर्या , महेंद्र मौर्य , रामकिशोर वर्मा , भास्कर मिश्रा , शर्वेश शुक्ला , रामपाल , प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।