
बॉलीवुड: वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते साल 7 जुलाई को उनका निधन हो गया था. दिलीप साहब के निधन के बाद से सायरा बानो एक दम अकेली हो गई हैं. दिलीप साहब की डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो (Saira Banu) इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ बिताए उन पलों को याद किया है. सायरा बानो ने एक लेटर लिखा है जिसमें अपने खास पलों के बारे में याद करके वह इमोशनल हो गई हैं.सायरा बानो ने अपने लेटर में लिखा कि कोई अगर दिलीप कुमार का जिक्र भी करता है तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं. उन्होंन आगे लिखा- ऐसा कोई पल नहीं गुजरा है जब वो मेरी आंखों के सामने ना हो. अगर टीवी पर उनकी कोई फिल्म आ रही हो या उनपर फिल्माया कोई गाना चल रहा हो तो मेरा स्टाफ वह देखने और सुनने लगता है मगर मैं उनके साथ बैठकर ये नहीं देखती हूं क्योंकि मैं अपने इमोशन्स नहीं रोक सकती हूं.