
अमरावती: बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से अमरावती में उमेश कोल्हे की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. अब उस वारदात से सबक लेते हुए अमरावती पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है.प्रेस नोट में लिखा गया है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में जिन लोगों ने भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर पोस्ट किए या स्टेटस लगाया और अगर उन्हें धमकी मिली है तो वह आगे आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं ताकि धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. पुलिस ने कुछ लैंडलाइन और मोबाइल नंबर भी जारी किए जिस पर लोग फोन कर कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अगर पुलिस आयुक्त का मोबाइल जप्त करके जांच के लिए भेजा तो 20 जुन के बाद किस-किस से बात हुई, सब सच सामने आ जाएगा. उनकी माने तो इस वजह से महविकास आघाडी के किन मंत्रियो ने पुलिस आयुक्त को फोन किए, ये भी सामने आ जाएगा. लेकिन अमरावती पुलिस इन दावों को गलत बता रही है. उनकी तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि शुरुआत से ही मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच की गई है.अब इस ट्रेंड को समझते हुए अमरावती पुलिस ने ऐसे सभी लोगों को सुरक्षा देने की तैयारी की है. लेकिन ये सुरक्षा तभी दी जा सकेगी जब ये लोग आगे से आकर FIR दर्ज करवाएंगे.