
अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने का किया असफल प्रयास
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसावां निवासी विमलेश कुमार शर्मा ने एक शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोप लगाया है । कि बीते दिवस उसके पिता सुरेश शर्मा लखनऊ दवा लेने गए थे । उसकी पत्नी व बच्चे घर पर थे । बीती रात वह घर में सो रहे थे । तभी अज्ञात चोर पीछे की दीवाल में नकब लगाकर चोरी करने का असफल प्रयास किया । परंतु पीड़ित की पत्नी खट पट की आहट पाकर जाग गई । और शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे ग्रामीण शोरगुल करते हुए दौड़ कर मौके पर आ गए । ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अज्ञात चोर भाग निकले । पीड़ित ने घटना का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।