
यूपी: उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या मामले में अयोध्या के संतों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिली चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर पाए और पीड़ित व्यक्ति की आत्मा को शांति मिली. अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि यह देश संविधान के अनुसार चलता है और यहां तालिबान का कानून नहीं चलेगा.
पुजारी राजू दास ने कहा, ‘उनकी मानसिकता और व्यवहार अन्य वर्ग के लोगों के खिलाफ है. यह देश संविधान से चलता है. हिंदुस्तान में तालिबानी कानून नहीं चलेगा. हिंदुस्तान के किसी भी कोने में ऐसे लोगों की न रोजी-रोटी चलेगी और न ही रोजगार चलेगा. मदरसे के मौलवे और समाज के जिम्मेदार लोगों को बच्चों को समझाना होगा.