
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के सौपा ज्ञापन
सीतापुर / ब्लाक गोंदलामऊ के ग्राम भौवापुर निवासी पंकज कुमार कोटेदार ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम पंचायत भौवापुर परगना कोरौना ब्लाक गोंदलामऊ का वह उचित दर विक्रेता है । पीड़ित के विरुद्ध वर्तमान प्रधान चुनावी रंजिश मानते हुए आपने हितैसियों व्दारा फर्जी शिकायते देकर बराबर परेशान कर रहे हैं । पीड़ित कोटेदार ने मांमले में एक शपथ पत्र देकर फर्जी शिकायत कर्ताओं के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है