कस्बा मिश्रित से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बनी रही महाबली की धूम 

कस्बा मिश्रित से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बनी रही महाबली की धूम

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / धार्मिक कस्बा मिश्रित से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आज तीसरे मंगलवार को महाबली बजरंगबली की धूम बनी रही । धर्म निष्ठ लोगों ने जगह जगह स्टाल लगाकर सीतल सर्वत , छोला चावल , आदि का भंडारा करके प्रसाद का बितरण किया । तहसील चौराहा पर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने अपने परिवार सहित स्टाल लगाकर सब्जी , पूड़ी , और बूंदी का प्रसाद बितरित किया । ग्राम गुप्फापुरवा में स्थित प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर पर मंदिर पुजारी ओमप्रश गुप्ता व हरिशंकर तिवारी , बीनू मिश्रा के सौजन्य से सीतल सर्बत व छोला चावल के प्रसाद का वितरण किया गया । तहसील के पीछे स्थित बड़े हनुमान मंदिर व नहर चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरित किया गया । ग्राम जसरथपुर में स्थित वैष्णों धाम आश्रम के प्राचीन हनुमान मंदिर पर पुजारी बाबा रामरतन दास रसिक व मिस्त्री वसंत कुमार वर्मा व्दारा विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का बितरण किया गया । इस तरह कस्बा मिश्रित से लेकर ग्रामीण इलाकों तक महाबली की धूम बनी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: