
अज्ञात चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत बहिया बहरामपुर में अज्ञात चोर उड़ाया लाखों का माल उड़ा कर चम्पत हो गए है । ग्राम बहिया बहरामपुर निवासी संतोष शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला के घर को शनिवार रात्रि अज्ञात चोर निशाना बनाकर लाखों का माल उड़ाकर चम्पत हो गए । पीड़ित अपनी छत पर लेटा था । सुबह जब उठकर देखा तो घर के सारे दरवाजे खुले मिले कमरे में घुस कर देखा तो सारा सामान अस्त ब्यस्त मिला । तब पीड़ित को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात चोरों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है