
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.बीते दिन रविवार 29 मई को पंजाब के मानसा के एक गांव में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि हमले के दौरान उनके साथ मौजूद उनके दो अन्य साथी हमले में घायल पाए गए. बता दें कि सिंगर सिद्धू ने पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था. इसके अलावा सिंगर ने पंजाब विधानसभा के चुनाव में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्हें असफलता हासिल हुई थी.महज 28 साल की उम्र में सिंगर की आकस्मिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. मनोरंजन जगत से लेकर फैंस और सोशल मीडिया पर इस खबर ने हर किसी को दहला दिया है. इस घटना से बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और साथ साथ पंजाबी इंडस्ट्री को भी बुरा झटका लगा है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए सिंगर की दर्दनाक मौत पर अपना-अपना रिएक्शन शेयर कर रहा है.वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला वो नाम है जिसका जलवा पंजाब से लेकर कनाडा तक छाया हुआ था. उनके गानों के केवल पंजाबी ही नहीं विदेशी फैंस भी थे. ऐसे में कुछ फैंस सिंगर के आखिरी गाने को उनके निधन के साथ जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने में उनके निधन के कनेक्शन्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली मौत जिम्मेदारीइस बीच यह खबरें भी आ रही हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. हालांकि, इस पर अभी जांच चल रही है. ट्विटर पर इस बीच ‘द लास्ट राइड’ काफी ट्रेंड कर रहा है. यह सिंगर सिद्धू हाल ही में आया गाना है जो 15 मई को ही रिलीज किया गया था. बता दें कि उनके गाने द लास्ट राइड को उनके यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. इस गाने के कुछ ही दिनों में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था. सिंगर के कई फैंस उनके इस गाने को उनके डेथ से जोड़ रहे हैं और नया कनेक्शन बता रहे हैं.गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली मौत जिम्मेदारीइस बीच यह खबरें भी आ रही हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. हालांकि, इस पर अभी जांच चल रही है. ट्विटर पर इस बीच ‘द लास्ट राइड’ काफी ट्रेंड कर रहा है. यह सिंगर सिद्धू हाल ही में आया गाना है जो 15 मई को ही रिलीज किया गया था. बता दें कि उनके गाने द लास्ट राइड को उनके यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. इस गाने के कुछ ही दिनों में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था. सिंगर के कई फैंस उनके इस गाने को उनके डेथ से जोड़ रहे हैं और नया कनेक्शन बता रहे हैं.