पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण कराना करें सुनिश्चित

सीतापुर जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत समय-सारिणी में विवरणानुसार नवीन मान्यता प्राप्त संस्थाओं को मास्टर डाटा में शामिल होने हेतु आवेदन किये जाने की तिथियां निर्धारित की गयी है जिसमें सम्बन्धित संस्थाए समयान्तर्गत प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त उल्लेखनीय है कि विस्तृत समय-सारिणी हेतु विभागीय वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर प्रदर्शित है। उन्होंने बताया कि कक्षा 09-10 हेतु दिनांक 10 मई 2022 से 31 मई 2022 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाए) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना तथा कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दिनांक 05 मई 2022 से 06 जून 2022 तक प्रदेश में स्थिति मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाए)। मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठयक्रम, पाठयक्रम का प्रकार, पाठयक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क ,पाठयक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठयक्रमवार एफिलियेटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय के नाम एवं आइस को आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु प्रक्रियात्मक कार्यवाही (प्रथम चरण) में की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: